नटाल. ब्राजील की जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट में 26 लोगों की मौत हो गई। दोनों गुट ड्रग गैंग से ताल्लुक रखते थे। ज्यादातर के सिर काटे गए। बता दें कि 15 दिनों में ब्राजील में मारपीट की 5 बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें करीब 100 कैदियों की मौत हो चुकी है। रात में हिंसक हो गए कैदी…
सीरिया में IES के हमलों में 30 लोगों की मौत: पर्यवेक्षक
– सरकार के स्पोक्सपर्सन जुलिस्का अजेवडो ने बताया कि रियो ग्रेंदे दो नोर्ते राज्य की एल्काकज जेल में शनिवार शाम कैदियों के दो गुटों के बीच हाथापाई हुई।
– रात को कुछ पुलिस वालों ने जेल में जाने की कोशिश की तो कैदियों ने उन पर भी हमला बोल दिया।
– घटना के करीब 14 घंटे बाद सुबह सिक्युरिटी फोर्स जेल में दाखिल हो सकी तब हालात काबू हुए।
– बता दें कि कुछ दिन पहले ही ब्राजील के प्रेसिडेंट मिशेल टेमर और कानून मंत्री एलेक्जेंडर डी मोरेस ने जेल सुधार की नई योजना बनाने का एलान किया है।
– एक कैदी की बहन एद्रियाना फेलिज ने कहा, “जेल डायरेक्टर मजबूर नजर आ रहे थे। मारपीट बढ़ने पर वे कह रहे थे कुछ नहीं कर सकते।’
– 2 जनवरी को मनाउस में अनिसियो जेल में हिंसा भड़की, 56 कैदी और 4 जेल अफसरों की जान गई। अफसरों के मुताबिक, जेल में ड्रग्स के कारोबार पर कब्जे को लेकर दंगा शुरू हुआ था।
– ब्राजील की तकरीबन सभी जेलों को दुनिया में सबसे खराब जेलों में गिना जाता है। यहां की हर जेल में कैपेसिटी के कई गुना कैदी रखे जाते हैं।
– एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैदियों की सबसे ज्यादा संख्या के मामले में ब्राजील दुनिया का चौथा देश है। यहां 6 लाख 22 हजार लोग सजा काट रहे हैं।
– ब्राजील में पराना राजय के क्यूरिटिबा जेल में हुई एक अलग घटना में 28 कैदी फरार हो गए।
– कैदियों ने फरार होने से पहले जेल की दीवार धमाके के साथ उड़ा दी थी और पुलिस पर फायरिंग कर दी।