हरियाणा। सोनीपत में चोरों का आतंक लगातार जारी है। बीती देर रात गोहाना रोड फ्लाईओवर के साथ स्थित 3 दुकानों के ताले तोड़ कर चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
तीनों दुकानों के मालिक जब सुबह दुकान पर पहुंचे तो चोरी का पता चला। इसके बाद चोरी कि सुचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी।
सदर थाने से ये तीनो दुकान महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। ये चौक पहले भी चोरों के निशाने पर रहा है।
इस मामले की जांच कर रहे सिटी एसएचओ अजय कुमार ने बताया कि दुकानदारो की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का मानना है कि चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस दुकानों के आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाल रही है।