Friday , January 3 2025

लापता प्रेमी युगल के शव मिले कुएं में

ami-suicideफिरोजाबाद। UP में फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र में कुएं से एक प्रेमी युगल का शव बरामद किया गया है। शुरुआती जांच में इसे ‘ऑनर किलिंग’ का मामला माना जा रहा है। इसी आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है।

फिरोजाबाद जिले के पुरा गांव स्थित एक कुएं से मृतक रवि (21) और प्रवेश (18) के शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कुएं से बाहर निकलवाया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया।

सूचना के अनुसार, लड़की के पिता को हिरासत में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि सिरसागंज के पुरा गांव निवासी इंटरमीडियट के छात्र रवि का उसी गांव की ही रहने वाली कक्षा नौ की छात्रा प्रवेश से प्रेम प्रसंग था।

शुक्रवार की रात दोनों अपने घरों से गायब हो गए। पता ना चलने पर शनिवार को परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी। पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर लड़की के पिता गौरीशंकर को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com