Saturday , January 4 2025

30 और रोहिंग्या पकड़े गए, पांच दिनों में 61 गिरफ्तार

त्रिपुरा-असम सीमा के पास से 30 और रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 12 बच्चे शामिल हैं। इसके साथ ही पिछले पांच दिनों में 61 रोहिंग्या शरणार्थियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एक बस से ये शरणार्थी अगरतला से गुवाहाटी जा रहे थे, तभी असम पुलिस ने उन्हें चुराईबारी इलाके में पकड़ लिया, जो यहां से करीब 200 किलोमीटर दूर है।

उत्तर त्रिपुरा जिला के पुलिस अधीक्षक भानुपद चक्रवर्ती ने बताया कि असम के चुराईबारी इलाके में एक तलाशी अभियान के दौरान सोमवार रात गुवाहाटी जाने वाली एक बस से 30 रोहिंग्याओं को पकड़ा गया था। चुराईबारी इलाका राष्ट्रीय राजमार्ग-8 के जरिए दोनों राज्यों को जोड़ता है। उन्होंने बताया कि इस आव्रजकों को बाद में एक स्थानीय अदालत में पेश किए जाने की संभावना है।

अमताली पुलिस थाने के प्रभारी प्रणव सेनगुप्ता ने कहा कि शरणार्थियों को जांच के लिए त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इससे पहले, मंगलवार को ही बीएसएफ ने 31 रोहिंग्या मुसलमानों को त्रिपुरा पुलिस को सुपुर्द किया था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com