न्यूयार्क/नई दिल्ली। दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेरेना ने आर्थर ऐश स्टेडियम में टूर्नामेंट के चौथे दौर के मुकाबले में कजाखस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा को एक घंटे आठ मिनट में 6-2, 6-3 से हराकर अपनी 308वीं ग्रैंड स्लेम जीत दर्ज की।52वीं रैंकिंग श्वेदोवा को शिकस्त देने के बाद सेरेना ने इतिहास रच दिया और वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लेम मुकाबलों के ओवरऑल विजेता की सूची में स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर से आगे निकल गयीं और और शीर्ष स्थान कायम कर लिया। सेरेना अपने रिकॉर्ड सातवें यूएस ओपन खिताब से अब तीन कदम की दूरी पर हैं और उम्मीद की जा रही है कि वह अपने अभियान में कामयाब होंगी। विलियम्स का क्वार्टरफाइनल में पंचवी सीड रोमानिया की सिमोना हालेप से मुकाबला होगा जिन्होंने 11वीं सीड स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को 6-2, 7-5 से शिकस्त दी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal