मुंबई। चीनी की कीमतों पर काबू रखने के लिए खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने मिलों पर स्टॉक लिमिट लागू कर दिया है। फैसले के तहत मिलों को सितंबर में इस पूरे साल के उत्पादन का 37 फीसदी से ज्यादा स्टॉक नहीं रखना होगा। बता दें कि त्यौहार के मद्देनजर सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए चीनी मिलों पर स्टॉक लिमिट लागू की है। वहीं अक्टूबर के लिए ये सीमा 24 फीसदी की गई है। इससे पहले केंद्र सरकार ने चीनी के एक्सपोर्ट को लेकर भी 20 फीसदी ड्यूटी लगाई थी। इसके अलावा उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने चीनी वायदा पर रोक की भी सिफारिश की है। दरअसल कुछ राज्यों ने मिलों में जमाखोरी होने की केंद्र सरकार से शिकायत की थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal