लखनऊ। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने नोटबंदी के फैसले पर जनता के सहयोग के लिए आभार जताया। साथ ही उन्होंने कहा कि 14.5 लाख करोड़ पुरानी करेंसी (500 व 1000 के नोट) में से लभभग आधी करेंसी ही अभी तक जमा हो पायी है।
जब यह ज्यादा जमा हो जायेगी तब और ज्यादा नई करेंसी जनता को मिल जायेगी। जनता की राहत के लिए केन्द्र सरकार हर सम्भव कदम उठा रही है।
रविवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर संवाददाताओं के सवालों का उत्तर दे रहे थे। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता हृदय नारायण दीक्षित साथ उपस्थित थे।
श्री गंगवार ने बताया कि नोटबंदी से परेशानी गांव के लोगों को या गरीब को नहीं है, क्योंकि उनके पास 500 व 1000 के नोट कम ही होते है।
उनका काम 50 और 100 के नोट से चला करता है। गांव का गरीब जानता है कि मोदी सरकार की नियत साफ है,उनकी मंशा अच्छी है। जैसे-जैसे 500 के नये नोट आते जायेंगे,वैसे ही राहत मिल जायेगी। उन्होंने बताया कि अगले महीने के अन्त तक जनता को पूरी राहत हो जाएगी।
श्री गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव में कालेधन से बाहर निकालने की बात कही थी। उसके बाद अपनी आय स्वयं घोषित करने के लिए सरकार ने योजना चलाई, जिस दौरान वित्त मंत्री व प्रधानमंत्री ने लोगो से अपनी सम्पत्ति घोषित करने की बार-बार अपील की थी।
उन्होंने कहा हमको कैशलेस इकोनामी की ओर जाना ही पडेगा,तभी बड़े आर्थिक सुधार हो सकते हैं। इसके अच्छे परिणाम कुछ ही दिनों में दिखाई पड़ेंगे।