कुशीनगर। केंद्रीय लघु व मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि 51वें दिन नोटबन्दी से उपजे हालात बेहतर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता से 50 दिन का समय मांगा था।
बैंकों में पर्याप्त करेंसी आ गई है। अब किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री शनिवार को पडरौना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष विशेषकर कांग्रेस ने व्यवस्था में सहयोग करने के बजाय जनता को गुमराह करने का कार्य किया। पर जनमानस जानता था कि सरकार के ऐतिहासिक कदम से देश को दूरगामी फायदा होने वाला है। जनता कांग्रेस या सपा, बसपा के बहकावे में नहीं आई।
मंत्री बोले कि जनता बधाई की पात्र है, जो धैर्यपूर्वक सरकार के क्रन्तिकारी फैसले में साथ खड़ी है और कालाधन के समर्थकों को मुहतोड़ जवाब दे रही है। कलराज मिश्र ने कहा कि विपक्षी दलों ने संसद न चलने देकर लोकतंत्र और संविधान की मर्यादा को तार-तार किया है।