नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ तजाकिस्तान की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि हम मध्य एशिया में कट्टरपंथ और आतंकवाद के खिलाफ तजाकिस्तान की भूमिका की सराहना करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को यहां हैदराबाद हाउस में तजाकिस्तान के राष्ट्रपति एमोमली रहमान से मुलाकात के बाद जारी साझा बयान में यह बात कही।
मोदी ने कहा कि हम दोनों इस बात से सहमत हैं कि अफगानिस्तान में शांति हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम चाबहार पोर्ट से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रहमान के साथ उनकी सार्थक चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने आर्थिक निवेश के क्षेत्र में संपर्क बढ़ाने पर सहमति जताई है।
भारत की पांच दिवसीय राजनयिक यात्रा के तहत शनिवार को दिल्ली पहुंचे एमोमली रहमान का राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ औपचारिक रूप से स्वागत किया गया।
इस दौरान राष्ट्रपति इमोमाली की मुलाकात राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई। इसके बाद हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी और तजाकिस्तान के राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसमें दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक गलियारे सहित कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal