मुंबई। शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स आज करीब 58 अंक की तेजी के साथ खुला। उर्जित पटेल को रिजर्व बैंक का अगला गवर्नर नियुक्त किए जाने से निवेशक धारणा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा और चुनिंदा शेयरों में लिवाली देखी गई। 30 शेयरों वाला सूचकांक 57.53 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,134.53 अंक पर खुला। बता दें कि तेल एवं गैस, बैंक, रीयल्टी, बिजली, रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कम्पनियों, सार्वजनिक उपक्रमों तथा पूंजीगत सामान बनाने वाली कम्पनियों के शेयरों में 0.77 प्रतिशत तक तेजी देखी गई। शुक्रवार को सैंसेक्स 46.44 अंक टूटा था। नैशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.95 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,684.85 अंक पर बंद हुआ था। कारोबारियों के अनुसार एशिया के अन्य बाजारों में सकारात्मक रूख के बीच प्रमुख कम्पनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला।