Friday , January 10 2025

silaकौशाम्बी। कांग्रेस की 27 साल यूपी बेहाल यात्रा बुधवार को भगवान बुद्ध की तपोस्थली कौशाम्बी पहुँची। यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस के अलावा दूसरी पार्टियां उत्तर प्रदेश का विकास नहीं कर सकती।शीला दीक्षित ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 27 सालों की बदहाली का जिम्मेदार यहाँ की जनता है। एक सवाल के जवाब में शीला दीक्षित ने कहा कि प्रदेश की जनता को इस बात का एहसास होना जरुरी था कि कांग्रेस के आलावा दूसरी पार्टिया उनका विकास नहीं कर सकती।चुनाव प्रचार में गाँधी परिवार के शामिल होने की बात पर उन्होंने कहा कि इस यात्रा के बाद राहुल गाँधी प्रचार करेंगे। प्रियंका गाँधी के चुनाव प्रचार पर उन्होंने कहा कि जनता और कांग्रेस के नेता भी उनके चाहते है कि प्रियंका गाँधी चुनाव प्रचार करें।कांग्रेस की सत्ताइस साल यूपी बेहाल यात्रा पूरामुफ्ती, इमामगंज,मूरतगंज कस्बो से होती हुयी भरवारी पहुँची। यात्रा के दौरान पार्टी की सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित एसी बस से नीचे नहीं उतरी। तमाम कार्यकर्ता और शहर के लोग शीला दीक्षित को सुनने और देखने का इंतजार करते रहे लेकिन शीला गर्मी की वजह से बस से नीचे उतरने की हिम्मत नहीं जुटा सकीं। इतना ही नहीं शीला के मंच पर नहीं आने के बाद कुछ एक कार्यकर्ता बस के करीब पहुंचे और उन्होंने शीला दीक्षित से गेट पर आकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करने की अपील ली, लेकिन कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार शीला को गर्मी इतनी ज्यादा लग रही थी कि उन्होंने बस के गेट तक आने की भी जहमत नहीं उठाई। बस पर सवार दूसरे नेताओं ने बताया कि गर्मी और तबियत ठीक नहीं होने की वजह से वह बाहर नहीं आ रही हैं। शीला दीक्षित के इस रवैये से पार्टी के कार्यकर्ता बेहद मायूस नजर आए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com