Sunday , January 12 2025

नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा हुए 6562 करोड़ रुपये :वीरभद्र

ssधर्मशाला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि नोटबंदी के बाद प्रदेश में लोगों द्वारा कुल 6562 करोड़ रुपये 500 और 1000 के नोटों के रूप में विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा करवाए गए हैं।

केन्द्र सरकार द्वारा उठाया गया कदम पूरे देश में लागू होता है। इसपर आवश्यक कार्यवाही भी केन्द्र सरकार व आरबीआई को ही करनी है। 

हालांकि प्रदेश में पड़ोसी राज्यों के साथ लगती सीमाओं पर तथा बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर प्रदेश पुलिस विशेष नजर रख रही है और इस बारे में जगह-जगह समय-समय पर तलाशी भी की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने यह जानकारी सदन में विधायक महेंद्र सिंह द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा घोषित नोटबन्दी को कड़ाई से लागू करके प्रदेश में भ्रष्टाचार व कालेधन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने के विषय को लेकर लाए गए संकल्प के उत्तर में दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कालेधन के प्रति शून्य संवेदनशीलता का रुख अपनाए हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी नोटबन्दी के कारण किसानों, व्यापारियों तथा आम जनता को भारी परेशानी हो रही है और इनसे निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं।
इससे पूर्व विधायक महेंद्र सिह ने यह संकल्प सदन में पेश किया जिसपर चर्चा के दौरान आशा कुमारी, राजेश धर्माणी, जगजीवन पाल, इंद्र दत्त लखनपाल, सतपाल सत्ती, गोबिंद राम, गोबिंद ठाकुर, कर्नल इंद्र सिंह सहित अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com