दोस्तों अगर आप इस त्यौहार के सीजन में एक entry level का स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर साबित हो सकती हैं. आज हम आपको एक ऐसे शानदार स्मार्टफोन से परिचित कराने जा रहे है जिसमे एक बड़ी बैटरी, अच्छा कैमरा, फास्ट फिंगर प्रिंट सेंसर और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला फेस अनलॉक फीचर है और इसका दाम भी काफी कम हैं.
पैनासोनिक पी85 नेक्स्ट
डिस्प्ले- 5 इंच
रैम- 2 जीबी
इंटरनल स्टोरेज- 16 जीबी
रीयर कैमरा- 8 मेगापिक्सल
सेल्फी कैमरा- 5 मेगापिक्सल
बैटरी- 4000 एमएएच
प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210
एंड्रॉयड- 7.1.2 नूगा
Panasonic P85 NXT में के कनेक्टिविटी की लिहाज से 4जी वीओेएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, ओटीजी सपोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स को जगह दी हैं. इतना ही नहीं इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस हैंडसेट का अहम हिस्सा हैं. अब बात करते हैं इसके कीमत की तो आपको बता दें कि पी85 नेक्स्ट को 6,999 रुपये में बेचा जा रहा है. यह वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला हैं. वहीं अगर आप कलर ऑप्शन पर ध्यान देते हैं तो Panasonic P85 NXT ब्लैक, शैंपेन गोल्ड और डार्क ब्लू रंग में आपको मिल जाएगा.