लखनऊ। आयकर विभाग की नीलकंठ स्वीट्स के मालिक के आठ ठिकानों और ऐशबाग में सुपारी व्यापारी के घर पर छापेमारी शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। आयकर विभाग ने नीलकंठ के मालिक के पास से अब तक 73 लाख रुपये बरामद किया है।
जिसमें 66 लाख रुपये के नए और सात लाख रुपये के पुराने नोट शामिल हैं। वहीं सुपारी व्यवसायी देशराज अग्रवाल के घर पर देर शाम तक 900 ग्राम सोने का सिक्के और कई दस्तावेज बरामद हुए हैं।
आयकर विभाग ने गुरुवार को नीलकंठ स्वीट्स सहित वीरेंद्र गुप्ता के आठ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। आयकर विभाग को गोमतीनगर स्थित वीरेंद्र गुप्ता के घर से शुक्रवार को 60 लाख रुपये मिले थे। आयकर के अफसरों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कार्रवाई जारी रखी। दूसरे दिन आयकर विभाग को छह लाख रुपये के नए और सात लाख रुपये के पुराने नोट मिले हैं।
नोटों का लेनदेन किस तरह हुआ है, अब आयकर विभाग इसकी पड़ताल कर रही है। व्यवसायी वीरेंद्र गुप्ता तक इतनी बड़ी रकम नए नोट के रूप में कैसे पहुंची। इसमें कोई बैंक शामिल है या नहीं इन बिन्दुओं पर आयकर विभाग की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। वीरेंद्र गुप्ता के कुछ कर्मचारियों से भी आयकर विभाग ने पूछताछ की है।
सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं। जिसमें संपत्ति की खरीद फरोख्त के अलावा बैंकों में जमा की गई राशि की स्लिप और पासबुक भी शामिल है। आयकर विभाग के मुताबिक बरामद किया गया रुपया कुछ प्रभावशाली लोगों का भी हो सकता है। इसे लेकर वीरेंद्र गुप्ता से पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरी ओर सुपारी व्यापारी देशराज अग्रवाल के घर पर लगातार दूसरे दिन भी व्यापारियों ने आयकर विभाग के अफसरों का विरोध किया।
आयकर विभाग के कुछ अधिकारी शुक्रवार सुबह देशराज अग्रवाल के घर पहुंचे। चर्चा यह भी है कि लखनऊ के साथ कोलकाता, दिल्ली और उत्तराखंड से आयकर की टीम भी इस छापेमारी में शामिल है। व्यापारी के परिवारीजनों ने कुछ कमरे नहीं खोले थे। जिसमें एक को छोड़कर अन्य कमरे शुक्रवार को आयकर विभाग ने कड़ी सुरक्षा के बीच खोल दिया। आयकर विभाग को अब तक 900 ग्राम सोने के सिक्के और कुछ दस्तावेज मिले हैं। अब भी एक कमरा खोला जाना बाकी है। आयकर विभाग की टीम नोट गिनने की मशीन साथ लेकर आई है।