नई दिल्ली| देश हरेक 10 में से 8 युवा शॉपिंग के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। एक सर्वेक्षण से यह जानकारी मिली है।
ईमार्केटर डॉट कॉम की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक डिजिटल मार्केटिंग फर्म रिगालिक्स द्वारा किए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि 83 फीसदी युवा स्मार्टफोन से ऑनलाइन खुदरा खरीदारी करते हैं।
इसके अलावा इनमें बहुत कम लोग हैं जो लगातार शॉपिंग करते हों। केवल 28 फीसदी प्रतिभागियों ने स्वीकार किया कि वे हर सप्ताह अपने स्मार्टफोन से खरीदारी करते हैं, जबकि एक तिहाई लोग मासिक खरीदारी करते हैं और एक चौथाई लोग तिमाही आधार पर खरीदारी करते हैं।
दिलचस्प है कि केवल 19 फीसदी स्मार्टफोन प्रयोक्ताओं ने स्वीकार किया कि वे मोबाइल विज्ञापन से प्रभावित होते हैं। जबकि आधे प्रतिभागियों ने दावा किया कि वे विज्ञापनों से कभी प्रभावित नहीं होते, जबकि केवल एक तिहाई लोगों ने कहा कि मोबाइल पर दिखाए गए विज्ञापन पर वे कभी ध्यान भी नहीं देते।