सुल्तानपुर अपहरण मामले में 6 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद रेस्क्यू किए गए उसके भाई दिव्यांश (8 वर्षीय) का हाल लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के ट्रामा सेंटर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ चिकित्सा मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद रहे। वहीं, बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीएम को देख बच्चे की परिजन इंसाफ की मांग करते रहे।
इस दौरान सीएम ने कहा कि सुल्तानपुर कांड के चारों आरोपी पकड़ लिए गए है। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। इसके साथ ही दिव्यांश के परिवार को भरोसा दिलाया कि बच्चे के इलाज के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है।
बता दें, गुरुवार को स्कूल से घर लौटते वक्त दो सगे भाइयों प्रियांश (6) और दिव्यांश(8) का अपहरण कर लिया गया था। परिजनों से 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी, लेकिन रकम मिलने की भनक लगते ही अपहरणकर्ताओं ने बच्चों को मार-मार कर अधमरा कर बोरे में बांध दिया। इतने से दिल नहीं भरा तो बिजली के झटके भी दिए। घटना में प्रियांश की मौत हो गई। वहीं, पुलिस के करीब आने की सूचना मिलते ही दिव्यांश को मारने की तैयारी कर रहे थे। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने अपहरणकर्ताओं में से दो को धर दबोचा, जबकि दो भागने की फिराक में थे। इस दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में दो अारोपितों के गोली लगी। आननफानन में दिव्यांश को लखनऊ के ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
फैजाबाद की महिला ने सीएम के आगे किया हंगामा
वहीं, ट्रामा सेंटर में भर्ती फैजाबाद के तिवारीपुर गांव के राज नारायण तिवारी की बहन सोनी तिवारी ने सीएम के सामने जमकर हंगामा किया। उसके मुताबिक, भाई के पैर में गंभीर चोट आई है।काफी समय से परेशान है, लेकिन अभी तक ब्लड नहीं मिला है। इसपर सीएम ने कुलपति को निर्देश दिए कि वह तत्काल इसका इलाज करवाएं और रिपोर्ट दें।