Friday , January 3 2025

कई शहरों में छापेमारी, पोंजी घोटाले में TMC सांसद की 238 करोड़ की संपत्ति जब्त

पोंजी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के सांसद केडी सिंह की 238 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. पोंजी घोटाले में टीएमसी नेता की संलिप्तता को लेकर ईडी ने हिमाचल, चंडीगढ़ और हरियाणा में कई जगह छापेमारी की है. ईडी ने हिमाचल के कुफरी में टीएमसी सांसद के रिसॉर्ट, चंडीगढ़ में उनके शोरूम और हरियाणा में उनकी कई संपत्तियों और बैंक अकाउंट्स सीज कर दिए है. 

इससे पहले 11 नवंबर 2018 को कर्नाटक के पूर्व मंत्री और खनन उद्योगपति जी जनार्दन रेड्डी को पोंजी घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने पोंजी घोटाला मामले में रेड्डी से गहन पूछताछ की थी. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) आलोक कुमार ने इसकी जानकारी दी थी.

कुमार ने बताया था कि रेड्डी 10 नवंबर को केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के कार्यालय पहुंचे थे. रविवार की सुबह पूछताछ समाप्त होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि सीसीबी ने इस मामले में रेड्डी के विश्वस्त सहायोगी अली खान को भी गिरफ्तार किया है.

कथित तौर पर फरार चल रहे रेड्डी अपने अधिवक्ताओं के साथ पुलिस के समक्ष पेश हुए. उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं वह ‘‘राजनीतिक साजिश’’ का हिस्सा हैं. करोड़ों रुपये के लेन देन के मामले में सीसीबी पुलिस को बुधवार से ही रेड्डी की तलाश थी. यह लेन देन कथित रूप से एक पोंजी योजना से संबंधित है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com