ट्रायल के दौरान ही ढह गई पानी की टंकी
सीतापुर,उत्तर प्रदेश।
जिले में महोली के ककरहिया गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत नवनिर्मित पानी की टंकी ट्रायल के दौरान ही भरभराकर ढह गई। जिससे बाउंड्रीवॉल समेत कुछ सोलर पैनल भी टूट गए। मामले में जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता आलोक पटेल को शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सूत्रों की माने तो जांच के बाद कई और जिम्मेदारों पर गाज गिर सकती है।
मामले की सूचना पर सोमवार को लखनऊ से अधिकारियों की एक टीम जांच करने पहुंची थी। मौके पर पहुंची टीम के सामने ग्रामीणों ने कार्य कराने वालों के सामने ही भ्रष्टचार की पोल निर्माण खोल दी थी।जांच टीम ने शासन को अपनी रिपोर्ट दी। बुधवार को यूपी जल निगम (ग्रामीण) के प्रबंध निदेशक डॉ राज शेखर ने अधिशासी अभियंता आलोक पटेल को निलंबित कर दिया। निलंबन रिपोर्ट में लिखा गया है कि कार्य गुणवत्ताविहीन होने के कारण हादसा हुआ। जिससे विभाग की छवि प्रभावित हुई है। निलंबित एक्सईएन को मुख्य अभियंता (ग्रामीण) के कार्यालय लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है। उधर इस मामले की जांच जल निगम के मुरादाबाद डिवीजन के मुख्य अभियंता अनुज कुमार सिंह को सौंपी गई है।