नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन ने संस्थान प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
लखनऊ,उत्तर प्रदेश। संजय गांधी पीजीआई नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन ने आउट सोर्स नर्स, मेडिकल सोशल वर्कर सहित अन्य संवर्ग के कर्मचारी का वेतन एम्स दिल्ली के समान करने की मांग की है। संगठन की अध्यक्ष लता सचान और महामंत्री विवेक शर्मा ने संस्थान प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि एक हजार से अधिक आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ा है। संस्थान में लगभग 700 नर्सेज,130 लैब और रेडियोलॉजी टेक्नीशियन 30 से अधिक एमएसडब्लू सहित अन्य कर्मचारी हैं।
बता दें कि संस्थान प्रशासन ने हाल में ही 13 आउटसोर्स संवर्ग कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया है,जिसमें नर्सिंग संवर्ग ( आउटसोर्सिंग) व एमएसडब्लू, लैब , रेडियोलॉजी टेक्नीशियन, ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट का वेतन वृद्धि नहीं किया गया है। इस नए आदेश के बाद लैब टेक्नीशियन , नर्सेज का वेतन पेशेंट हेल्पर के बराबर हो गया है। नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन और आउट सोर्स कर्मचारियों ने निदेशक ज्ञापन देकर उचित वेतन बढ़ोत्तरी की मांग की है।