प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी के नेतृत्व में 31 अगस्त को एनसीआर स्क्रैप बिक्री से 100.89 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। पिछले वर्ष की तुलना में यह लक्ष्य 20 दिन पहले ही प्राप्त कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: –अच्छे पेटेंट देश की जीडीपी सुधारने में सक्षम : प्रो.संगीता श्रीवास्तव
वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि स्क्रैप का निपटान एक महत्वपूर्ण गतिविधि है। स्क्रैप से राजस्व अर्जित करने के साथ-साथ कार्य परिसरों को साफ-सुथरा रखने में मदद मिलती है। उत्तर मध्य रेलवे “जीरो स्क्रैप“ का दर्जा हासिल करने के लिए मिशन मोड में स्क्रैप का निपटान करने के लिए प्रतिबद्ध रहती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal