गुवाहाटी। स्थानीय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के बीटेक कंप्यूटर साइंस के तीसरे वर्ष के छात्र बिमलेश कुमार साेमवार सुबह ब्रह्मपुत्र छात्रावास में अपने कमरे में मृत पाया गया। उत्तर प्रदेश के रहने वाले 21 वर्षीय छात्र के कथित तौर पर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है।
YOU MAY ALSO READ: सीएम योगी ने 73वीं अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर-2024 का किया उद्घाटन
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपाेर्ट से हाे सकता है। परिजनाें काे सूचना दे दी गई है। पुलिस स्थिति की गहन जांच करने के लिए संस्थान के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। इससे पहले एक महीने पूर्व भी इसी संस्थान में 9 अगस्त को उत्तर प्रदेश की एम टेक की छात्रा सौम्या भी अपने छात्रावास के अपने कमरे में मृत मिली थी। आईआईटी गुवाहाटी के छात्रों के आत्महत्या की वारदात की घटनाओं से छात्रों और परिजनों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal