NIT कॉलेज पटना के एक छात्र ने बॉल पेन की मदद से वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल, भारतीय कॉलेज के छात्र तपला नादमुनी ने बॉलपॉइंट पेन का इस्तेमाल करके दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर बनाया है, जिसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा दिया है।

0.25 इंच का यह उपकरण वैक्यूम पैदा करने के लिए चार वोल्ट की वाइब्रेशन मोटर और घूमने वाले पंखे का इस्तेमाल करता है। इन्होंने 0.65 सेमी का उपकरण लगभग पूरी तरह से बॉलपॉइंट पेन का इस्तेमाल करके बनाया है। जो पिछले रिकॉर्ड से 0.2 सेमी ज्यादा है। 0.65 सेमी. इस वैक्यूम की चौड़ाई है जो कि छोटी उंगली के नाखून की औसत चौड़ाई से कम है।
आपको बता दें कि नादमुनी ने चार साल पहले भी सबसे छोटा वैक्यूम बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। उस वक्त उन्होंने 1.76 सेमी माप का वैक्यूम क्लीनर बनाया था हालांकि, 2022 में एक बहुत छोटे वैक्यूम को यह खिताब दिया गया। नादमुनि पिछले दो वर्षों से इस रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे, जिसके दौरान उनके वैक्यूम के डिजाइन पर दोबारा राय रखी गई और विचार किया गया। जिसमें 50 से ज्यादा ब्लूप्रिंट शामिल थे।
YOU MAY ALSO READ: दूसरा अंतरराष्ट्रीय बौद्ध मीडिया कॉन्क्लेव 11 सितंबर को दिल्ली में हाेगा
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal