शाहजहांपुर। बण्डा थाना क्षेत्र के गांव बाबूपुर में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में मृतक की पत्नी सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: नोएडा को ‘डायनामिक सिटी’ बनाने के लिए टास्क फोर्स का गठन करेगी योगी सरकार
बंडा थाना क्षेत्र के गांव बाबूपुर निवासी वागीशनाथ दीक्षित (45) तथा गांव के मुकेश शुक्ला पक्ष के बीच मंगलवार को विवाद हो गया। इस दौरान मुकेश शुक्ला ने वागीशनाथ दीक्षित को गोली मारकर घायल कर दिया। वागीशनाथ को बचाने आए उनकी पत्नी, भाई प्रमोद, बेटे आदेश व नागेश को भी आरोपी पक्ष ने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी पक्ष फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल वागीशनाथ तथा अन्य घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने वागीशनाथ को मृत घोषित कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि नाली को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान वागीशनाथ की गोली हत्या कर दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal