बहराइच। जिले के कतर्नियाघाट वन्य क्षेत्र से सटे गोकुलपुर गांव निवासी एक बालक की मगरमच्छ के हमले से मौत हो गई। वह भैंस नहलाने के लिया गया था,वहीँ पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: रामनगर की विश्वप्रसिद्ध रामलीला के प्रमुख व्यास रघुनाथ दत्त नहीं रहे
कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत गोकुलपुर गांव निवासी शहबान (10) नाले में भैंस नहलाने के लिए गया था। भैंस को नहलाते समय शाहबान पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। इसके बाद उसे नाले में खींच ले गया। काफी देर बाद घर न आने पर परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की। कपड़ा नाले के निकट देख लोगों को शक हुआ। एक घंटे बाद शव बरामद कर लिया गया। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। प्रभारी निरीक्षक अमितेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal