आरएस पुरा। जम्मू कश्मीर में दूसरे तथा तीसरे चरण में होने वाले मतदान में जम्मू कश्मीर आम आदमी पार्टी ने हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। हालांकि पार्टी की तरफ से कहा गया है कि अगर पार्टी से जुड़ा हुआ कोई उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में उतरना चाहता है तो वह चुनाव में उतर सकता है।
YOU MAY ALSO READ: यूपी-आनंदीबेन पटेल ने लंबे कार्यकाल का बनाया रिकॉर्ड
मीरा साहिब क्षेत्र में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान जम्मू कश्मीर आम आदमी पार्टी के सह-संयोजक ओमप्रकाश खजुरिया, जिला अध्यक्ष कठुआ हीरालाल वर्मा, सुरजीत कुमार, जिला अध्यक्ष उधमपुर सोमराज शर्मा, अनिल कुमार ढींगरा आदि ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में दूसरे तथा तीसरे चरण में होने वाले मतदान में आम आदमी पार्टी हिस्सा नहीं लेगी और ना ही चुनाव मैदान में अपने उम्मीदवार उतारेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान की तरफ से इसका हाल ही में फैसला लिया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि पहले चरण के तहत पार्टी की तरफ से जिन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं वह सभी उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने साफ किया की पार्टी की तरफ से इस बात की भी घोषणा की गई है कि अगर पार्टी से जुड़ा हुआ कोई भी नेता निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ना चाहता है तो वह लड़ सकता है और पार्टी उस उम्मीदवार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौजूदा समय में जेल में है ऐसे में पार्टी की तरफ से जम्मू कश्मीर में दूसरे तथा तीसरे चरण को लेकर होने वाले मतदान में उम्मीदवार उतारने को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया जिसके चलते पार्टी ने इन चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। इस मौके पर सांसद इंजीनियर रशीद की रिहाई को लेकर भी भाजपा पर जमकर हमला बोला गया।