Sunday , November 24 2024
प्रधानमंत्री मोदी की डोडा रैली

प्रधानमंत्री मोदी की डोडा रैली को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जम्मू। प्रधानमंत्री मोदी (Modi) डोडा जिले में आज भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे, जहां 18 सितंबर को चिनाब घाटी के तीन जिलों की आठ विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है।

रैली को देखते हुए पूरी चिनाब घाटी क्षेत्र में पहले से ही हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली चुनावी रैली होगी। डोडा स्टेडियम में होने वाली इस रैली को देखते हुए पूरा स्टेडियम परिसर सील कर दिया गया है। आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। रैली स्थल की ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

मोदी डोडा से पूरे चिनाब वैली के आठ विधानसभा सीटों डोडा, डोडा पश्चिम, भद्रवाह, किश्तवाड़, इंद्रवल, पाडर-नागसेनी, रामबन व बनिहाल के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।

पार्टी जम्मू संभाग की सभी 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पिछली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भाजपा के 25 विधायक थे। प्रधानमंत्री मोदी के 19 सितंबर को घाटी का दौरा करने की उम्मीद है।

जम्मू-कश्मीर में चुनाव के तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर तथा 1 अक्टूबर को मतदान हो रहा है। मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

YOU MAY ALSO READ: यूपी में आधी रात13 IAS अधिकारियों के तबादले

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com