Monday , September 16 2024
सूबे के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

अपग्रेड हो रहे अस्पताल, करोड़ों की वित्तीय स्वीकृति

लखनऊ। प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए सूबे की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्रों में अत्याधुनिक मशीनों की स्थापना एवं पुराने अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में आधुनिक सुविधाएँ बढाने को लेकर बड़े स्तर पर कार्य चल रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के नवनिर्मित चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गाजीपुर के मरदह, प्रतापगढ़ के जामताली, बलिया के चितवढ़ागांव एवं कानपुर देहात के मैथा में डिजीटल एक्स-रे मशीन व अन्य आधुनिक उपकरण स्थापित होने हैं। इसको लेकर 2.77 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं, 100 शैय्यायुक्त चिकित्सालय, सिरौली, गौसपुर (बाराबंकी) में सी आर्म मशीन स्थापित करने के लिए 18.25 लाख रुपए एवं डॉ. श्यामा प्रसाद (सिविल) चिकित्सालय, लखनऊ में अल्ट्रासाउंट मशीन को क्रय कर स्थापित करने हेतु 15 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है। वहीं, जिला महिला चिकित्सालय, बाराबंकी में पैथॉलॉजी के उपकरणों को क्रय किए जाने हेतु 17.69 लाख तथा 100 शैय्यायुक्त चिकित्सालय, सोनबरसा, बलिया को उच्चीकृत किए जाने हेतु 2.10 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें: प्रेमी की बाहों में देख पति को आया गुस्सा, उतारा मौत के घाट

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com