हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले में एक बेटी ने परिवार से मोबाइल न मिलने पर आत्महत्या कर लिया। वह मोबाइल खरीदने लिए मां से पैसे मांग रही थी। पैसा नहीं मिलने पर अपने कमरे में फांसी पर झूल गई। घर वालों को पता चलते ही उसे उतार कर अस्पताल लेकर भागे। जहां डॉक्टर ने जांच के बदा मृत घोषित कर दिया। मृतका की माँ सिर्फ यही कहकर बेचित होती रही कि “ऐसा क्यों किया बेटी?”
मृतका की पहचान जलालपुर थाना के बरहारा गांव निवासी अनीता (19) के रूप में हुई है। अनीता के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। परिजनों ने बताया कि अनीता अपनी मां संपतरानी से मोबाइल दिलाने की जिद कर रही थी। लेकिन उसकी मां ने अनीता को मोबाइल दिलाने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद एवं झगड़ा हो गया। जिसके बाद आहत हुई अनीता ने फासी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें: हत्या: साथ में मिलकर पी शराब, साथी को उतारा मौत के घाट
परिजनों ने बताया कि अनीता का विवाह भी महोबा जनपद के पनवाड़ी के निवासी पुष्पेंद्र नाम के युवक के साथ तय हो गया था। आगामी अक्टूबर माह में उसका विवाह होना था। वहीं अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है तथा मृतका की मां संपतरानी के अलावा बड़ी बहन रोशनी, भाई देवीशरण व जगवीर सहित अन्य सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जलालपुर थाना प्रभारी ने गुरुवार को बताया कि मृतक युवती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal