लखनऊ। सुल्तानपुर में सराफा लूटकांड के मुख्य आरोपी अनुज प्रताप सिंह की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे लेकर कड़ा बयान दिया है। अखिलेश ने कहा कि किसी का भी फर्जी एनकाउंटर न्याय के खिलाफ है और इसे नाइंसाफी कहा। उन्होंने दावा किया कि ऐसे एनकाउंटर सिर्फ सत्ता की कमजोरी को दर्शाते हैं।
अखिलेश ने अपने बयान में कहा, “सबसे कमजोर लोग ही एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। हिंसा और खून से उत्तर प्रदेश की छवि खराब की जा रही है, जो प्रदेश के भविष्य के खिलाफ एक बड़ा षड्यंत्र है।”
यह भी पढ़ें: माफिया गिड़गिड़ा रहा, हुजूर जान बख्श दो, हम बंटे थे, इसलिए कटे थे, बंटिए मत: सीएम योगी
यह बयान तब आया जब अनुज सिंह के एनकाउंटर के बाद उनके परिवार ने भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। इससे पहले इसी मामले में मंगेश यादव की भी मुठभेड़ में मौत हो चुकी है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार, जो भविष्य में सत्ता में लौटने की संभावना नहीं देख रही, जानबूझकर प्रदेश को ऐसी स्थिति में छोड़ना चाहती है कि वहां निवेश और विकास की संभावनाएं खत्म हो जाएं।
सुल्तानपुर सराफा लूटकांड के आरोपी अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।