Tuesday , September 24 2024
देश का पहला गांव माणा हुआ केन्द्र की योजना के लिए चयनित

देश का पहला गांव माणा क्यों चुना गया केन्द्र की योजना के लिए, पढ़ें ख़बर

गोपेश्वर। केन्द्र सरकार की ओर से शुरू की गयी प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत जिले के जोशीमठ विकासखण्ड के माणा गांव का चयन हुआ है।

जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने कहा कि योजना से जिले के जनजातीय बाहुल्य वाले इस गांव में जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार की दशा में महत्वपूर्ण काम होंगे।

जनजातीय बाहुल्य गांवों के लिए शुरू की जाने वाली योजना प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान’ को बीते बुधवार को केन्द्रीय कैबिनेट की ओर से मंजूरी दी गई है। योजना को लेकर केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय की अपर सचिव आर जया ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों एवं जनजाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को योजना की जानकारी दी।

योजना में जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए 25 कार्यक्रम शामिल किए गये हैं जिन्हें केन्द्र सरकार के 17 मंत्रालयों के माध्यम से कार्यान्वित कराया जायेगा।

जिला समाज कल्याण अधिकारी की ओर से बताया गया कि मिशन के तहत बुनियादी ढांचे का विकास, आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देने, सभी की शिक्षा तक अच्छी पंहुच तथा सम्मानजनक वृद्धावस्था के तय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आगामी पांच वर्षों के भीतर चिह्नित योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।

ALSO READ: शेफ हो या वेटर मास्क लगाना अनिवार्य, जारी हुई दिशा-निर्देश, पढ़े ज़रूर

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com