लखनऊ। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे दिन, राज्य के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कौशल विकास मिशन की गतिविधियों और लाइव कौशल प्रदर्शनों का निरीक्षण किया।
मंत्री ने प्रदेश के युवाओं को मिल रहे प्रशिक्षण और अवसरों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह ट्रेड शो युवाओं के लिए अपने भविष्य को संवारने का एक अनूठा मंच है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को आधुनिक तकनीकों में दक्षता हासिल करने का अवसर मिल रहा है, जिससे उन्हें बेहतर रोजगार प्राप्त हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें: मिर्जापुर में क्या बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य… पढ़ें रिपोर्ट
कौशल विकास पवेलियन में प्रदेश के हुनरमंद युवाओं ने विभिन्न कौशलों का लाइव प्रदर्शन किया, जिसमें तकनीकी और पारंपरिक हस्तशिल्प शामिल थे। इन प्रदर्शनों ने आगंतुकों को उत्तर प्रदेश के कौशल और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की।
इसके अलावा, कपिल देव अग्रवाल ने अन्य पवेलियनों का दौरा किया और उद्यमियों से बातचीत की, उनकी अनुभवों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर देते हैं, बल्कि उत्तर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय व्यापार के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में भी स्थापित करते हैं। इस अवसर पर प्रमुख सचिव आलोक कुमार, अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह समेत अन्य गणमान्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal