पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में आज सुबह एक हेलीकॉप्टर हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो पायलट और एक इंजीनियर शामिल हैं। हादसा सुबह 6:30 से 7 बजे के बीच बावधन इलाके में केके कंस्ट्रक्शन हिल के पास हुआ, जब हेलीकॉप्टर ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के हेलीपैड से उड़ान भरने के करीब 10 मिनट बाद क्रैश हो गया।
टक्कर के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई, जिससे उसमें सवार किसी को बचाया नहीं जा सका। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, और जांच की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal