मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर पानी में गिर गया। जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहा था। हादसे में पायलट गंभीर रूप से जख्मी हो गया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर सीतामढ़ी से घनश्यामपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए उड़ान भर रहा था, तभी यह दुर्घटना घटी। स्थानीय प्रशासन और वायुसेना की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। पायलट की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि बाकी क्रू मेंबर्स की स्थिति फिलहाल स्थिर है।
घटना ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं। जांच पूरी होने के बाद ही दुर्घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal