गांधी जयंती के अवसर पर केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने खादी को बढ़ावा देने के लिए असम के डिब्रूगढ़ के नाहरकटिया में एक दुकान से खादी परिधानों की खरीदारी की। इस मौके पर उनके साथ सांसद रामेश्वर तेली और विधायक तरंगा गोगोई भी मौजूद थे
यह भी पढ़ें: लद्दाख के मुद्दे पर क्या बोल गए अखिलेश, जाने मामला…
सोनोवाल ने स्थानीय उद्योगों, विशेषकर खादी और हथकरघा उद्योग को समर्थन देने का आग्रह किया। उन्होंने महात्मा गांधी के स्थानीय उत्पादों को अपनाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “वोकल फॉर लोकल” अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि हमें स्थानीय उत्पादों को खरीदकर अपने उद्योगों को प्रोत्साहित करना चाहिए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal