नवादा। जिले में राजौली थानाक्षेत्र के जोगियामारण पंचायत के भडरा गांव में गोली चलने से एक वृद्ध बुरी तरह से घायल हो गया। जिस मामले में पुलिस ने दो लोग को गुरुवार को हिरासत में ली है। गंभीर हालत में घायल को पावापुरी मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है।
Read it also :- http://योगी सरकार में ऐसे बन रही है पराली,पढ़ें विस्तार
पुलिस के मुताबिक भड़रा निवासी नरेश प्रसाद के पुत्र पिंटु यादव के पुत्र के छठी में बार बालाओं के डांस का व्यवस्था किया गया था। बार बालाओं में एक मुस्कान नाम की नर्तकी का अफेयर एक युवक के साथ था और वो भी अपनी प्रेमिका का डांस देखने के लिए अपने दोस्तों के साथ भडरा गांव पहुंचा था। जैसे ही बार बालाओं का डांस शुरू हुआ। वैसे ही ग्रामीण युवकों के द्वारा नर्तकी मुस्कान को कुछ अपशब्द बोला। जिसके बाद ये बात नर्तकी मुस्कान के प्रेमी को नागवार गुजरी और गांव वाले युवकों से तू-तू-मैं- मैं होने लगा। विवाद बढ़ने के बाद नर्तकी के प्रेमी ने गोली चला दी। जिससे भडरा निवासी नरेश प्रसाद यादव बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रजौली लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया है।
घटना की सूचना पर भडरा गाँव पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दो युवकों को हिरासत में लिया । हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ जारी है।वहीं इस संबंध में रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि हर बिंदु पर जांच की जा रही दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।