रायबरेली। जिले के ऊंचाहार तहसील क्षेत्र, थाना गदागंज, गांव सुदामापुर निवासी मृतक शिक्षक सुनील कुमार, पत्नी पूनम भारती सहित मासूम दो बच्चों का शव सुबह घर पहुंचते ही चारों तरह चीख पुकार मच गई। गांव में कोहराम मच गया है। प्रशासन ने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
अमेठी सांसद केएल शर्मा सुदामापर गांव मृतकों के आवास पर सुबह पहुंचे और परिजनों को ढाढंस बंधाया और सांत्वना दी है।
उन्होंने कहा कि वह हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए प्रशासन और सरकार से मांग की है। मृतकों के परिवार में मातम छा गया है। ग्रामीण काफी गमगीन है, हर तरफ लोगों की आंख में आंसू है। चारों लाशों को जो भी देखता है उसके आंखों से बरबस आसुओं की धारा बहने लगती हैं।
मृतक के पीड़ित दलित मजदूर पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोली कांड में मारे गए शिक्षक बेटे व बहू और दो मासूम बच्चों के हत्यारों को तत्काल पकड़े जाने और उन्हें कड़ी सजा दिए जाने की मांग पर अड़ गए हैं। पीड़ित दलित परिवार का कहना है कि जब तक हत्यारे पकड़े नहीं जाएंगे तब तक वे चारों लाश का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
दलित पीड़ित पिता का आरोप पुलिस चाहती तो शिक्षक बेटा और उसका परिवार जिंदा होता
मृतक शिक्षक के पिता सुनील का कहना है की पुलिस की लापरवाही से बेटा और उसका परिवार गोलियों से भून दिया गया पुलिस चाहती तो तो आज उसका परिवा जिंदा होता। बता दें कि शिक्षक सुनील कुमार की पत्नी पूनम भारती ने बीती 18 अगस्त 2024 को रायबरेली शहर कोतवाली में कोतवाली क्षेत्र के ही तिलियाकोट निवासी चंदन वर्मा पुत्र मायाराम मौर्य को नामजद करते हुए एफआईआर कराई थी।
जिसमें लिखा था कि चंदन वर्मा उसके साथ अश्लील हरकतें करने का प्रयास किया और रास्ते में छेड़ता है, जाति सूचक गाली दी और उसको और उसके पति को मारा पीटा और रिपोर्ट कराने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पूनम भारती ने अपने और पति के जान माल कि किसी भी प्रकार का खतरा होने पर चंदन वर्मा को जिम्मेदार लिखा था। घटना से पहले ही पीड़िता ने रायबरेली पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
चंदन के व्हाट्सएप से पुलिस ने किया खुलासा
सोशल मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार पुलिस ने चंदन के व्हाट्सएप से खुलासा करते हुए बताया कि चंदन वर्मा ने लिखा था कि पांच लोग मरेंगे, यानी टीचर सुनील कुमार, उसकी पत्नी पूनम और दो बेटियों की हत्या के बाद वह खुद को भी मारना चाहता था। एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि पुलिस गोली कांड मामले में तेजी से जांच पड़ताल में जुटी है।
ALSO READ: जुए की महफिल पर पुलिस ने मारा छापा, एक दर्जन से अधिक गिरफ्तार