राजगढ़, मिर्जापुर: थाना क्षेत्र के धुरकर गांव में शुक्रवार रात करीब आठ बजे एक युवक ने 70 वर्षीय वृद्ध गोपाल पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वृद्ध अपने 13 वर्षीय पोते ओमप्रकाश के साथ घर के बाहर बैठे थे, जब गांव के एक मनबढ़ युवक ने अचानक चाकू से उनके गले पर वार कर दिया।
Read it also :- सीएम योगी का फ़रमान:कार्यालय में फाइलें तीन दिन से अधिक नहीं रुकनी चाइए
घायल वृद्ध को परिजनों ने तत्काल एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर मण्डलीय अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया गया। पीड़ित के पुत्र ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
ग्रामीणों के अनुसार आरोपी युवक अक्सर गांव में विवाद करता रहता है, और पहले भी उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की जा चुकी है। राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal