Monday , April 21 2025
मारे गए शिक्षक के परिजनों से मिले प्रभारी मंत्री, की आर्थिक मदद

अमेठी गोलीकांड में मारे गए शिक्षक सुनील कुमार के परिजनों से मिले प्रभारी मंत्री, सरकार की तरफ से की आर्थिक मदद

पीड़ित को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच लाख,पांच बीघा भूमि का पट्टा आवंटन, मुख्यमंत्री आवास सहित 33 लाख की सहायता राशि

पीड़ित को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच लाख,पांच बीघा भूमि का पट्टा आवंटन, मुख्यमंत्री आवास सहित 33 लाख की सहायता राशि

मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर प्रभारी मंत्री ने ऊंचाहार विधायक संग की पीड़ित परिवार से मुलाकात

रायबरेली। अमेठी गोली कांड में मारे गए शिक्षक मृतक सुनील कुमार के परिवार को तत्काल में आर्थिक मदद के तौर पर पांच लाख की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तत्काल निर्देश पर प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने शिक्षक के परिजनों से सुदामापुर गांव में मुलाकात की और साथ ही उनको पूरा आश्वासन दिया कि सरकार आपके साथ इस दुःख की घड़ी में साथ खड़ी है। यहां पर उन्होंने पीड़ित परिवार का हाल-चाल जानते हुए सांत्वना दी और परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार की तरफ से पूरा न्याय दिलाया जाएगा। पीड़ित परिवार के परिजनों को उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक आवास, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच लाख की राशि, पांच बीघे भूमि पट्टा आवंटन सहित 33 लाख रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गोलीकांड की घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और उनका निर्देश है कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए।

Read it also :- बीडीओ के निरीक्षण में नशे में धुत मिले प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक
ऊंचाहार के विधायक मनोज पांडेय ने भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है और उन्हें भरोसा दिलाया है, कि उन्हें पूरा न्याय दिलाया जाएगा। क्षेत्र का विधायक होने के नाते पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में पूरा सहयोग रहेगा। सरकार और प्रशासन इस पूरे प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर रही है। इस घटना में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया और उसका सहयोग देने वालों पर भी पुलिस प्रशासन की तरफ से कार्यवाही की जाएंगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com