रायबरेली में रविवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया, जब एक पैसेंजर ट्रेन डीरेल होने से बाल-बाल बची। ट्रेन रायबरेली से रघुराज सिंह स्टेशन की ओर जा रही थी, जब स्टेशन के पास एक रेलवे क्रॉसिंग पर एक डंफर ने रेल लाइन पर मिट्टी डाल दी और मौके से भाग गया। लोको पायलट की सतर्कता के कारण, ट्रेन धीमी गति में थी और उसने समय पर मिट्टी के ढेर को देख लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
Read it Also :-बनसागर गांव में डायरिया का प्रकोप: दो मौतें, 12 लोग अस्पताल में भर्ती
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई। स्थानीय लोगों की मदद से जल्द ही ट्रैक से मिट्टी को हटाया गया और ट्रेन को सुरक्षित निकाल लिया गया। पुलिस का मानना है कि गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान मिट्टी ले जा रहे डंफर चालक की लापरवाही से यह घटना हुई। पुलिस डंफर चालक की तलाश में जुटी है, जबकि रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal