लखनऊ। छठ और दीपावली त्योहार के नजदीक आते ही लखनऊ से गुजरने वाली ट्रेनों में टिकटों की भारी कमी हो गई है। इस समय लखनऊ से चलने वाली 500 ट्रेनों में से अधिकांश में कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है, और वेटिंग लिस्ट का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच चुका है। रेलवे ने त्योहारों के मद्देनजर 154 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की है, लेकिन इसका कोई विशेष असर यात्रियों पर नहीं पड़ रहा है।
विशेष ट्रेनों की स्थिति
लखनऊ से जाने वाली करीब 50 ट्रेनों में से अधिकतर में वेटिंग की स्थिति बनी हुई है। रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा के बावजूद यात्रियों को सीट नहीं मिल रही है। इस दौरान दिल्ली से लखनऊ के लिए 29, 30, और 31 अक्टूबर को आने वाली 40 ट्रेनों में से केवल दो ट्रेनों में ही जगह है, जिसमें वंदे भारत और राजरानी एक्सप्रेस शामिल हैं। अन्य प्रमुख ट्रेनों, जैसे गोमती एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, और पद्मावत एक्सप्रेस, में भी सीटें नहीं हैं।
विभिन्न शहरों से टिकटों की स्थिति
• दिल्ली से लखनऊ: 29 से 31 अक्टूबर के बीच केवल 2 ट्रेनों में जगह।
• मुंबई से लखनऊ: आठ ट्रेनों में कोई सीट उपलब्ध नहीं
• अहमदाबाद से लखनऊ: चार ट्रेनों में बुकिंग बंद
• हैदराबाद से लखनऊ: सभी ट्रेनों में वेटिंग, कोई सीट नहीं
• लुधियाना से लखनऊ: ट्रेनों में सीटें पूरी तरह फुल
रेलवे का बयान
रेलवे प्रशासन ने बताया कि दशहरा, दीपावली, और छठ पूजा के मौके पर 154 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इनमें से 89 पूजा स्पेशल ट्रेनें 736 फेरों के लिए चलेंगी, जबकि 65 पूजा विशेष ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से होकर 473 फेरों में संचालित होंगी। पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक फेरे लगाए जाएंगे, जिससे यात्रियों की संख्या में वृद्धि का संकेत मिलता है।
अन्य जानकारियाँ
रेलवे ने विशेष ट्रेन संख्या 04058/57 आनंदविहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर चलाने की योजना बनाई है, जो लखनऊ से होकर गुजरेगी। इसके अलावा, गाजियाबाद जाने वाली विशेष ट्रेनें 8 अक्टूबर से 11 नवंबर तक नहीं चलेंगी। यात्री ट्रेन के बारे में अधिक जानकारी 139 नंबर पर ले सकते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal