कटिहार। कटिहार रेल मंडल के अंतर्गत बारसोई और सुधानी के बीच एस के 360 लेबल क्रॉसिंग गेट के पास गुरुवार रात एक माल ट्रेन के चार चक्के बेपटरी हो गए। इस घटना के कारण डाउन लाइन ब्लॉक हो गई।
रेल प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कटिहार से एआरटी स्पेशल रेल अधिकारियों की टीम को घटनास्थल पर भेजा। मिली जानकारी के अनुसार डीबीकेएम वैगन खाली थी और कटिहार की ओर आ रही थी, जिस कारण इस घटना में कोई हताहत या क्षति नहीं हुई।
रेल प्रशासन डाउन लाइन को पुनः बहाल करने के लिए काम कर रहा है। इस घटना के कारण रात में परिचालित होने वाली कुछ ट्रेनों को भाया सनौली सालमारी रूट से डायवर्ट किया जाएगा। डीआरएम कटिहार ने घटना की जांच के लिए निर्देश दिए हैं। रेल प्रशासन ने कहा कि 2 घंटे के अंदर पुनः रेल परिचालन बहाल कर दिया जाएगा।
also read: ज्ञान, विज्ञान और तकनीक भारत के डीएनए में : मुख्यमंत्री योगी
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal