Sunday , November 24 2024
खुशखबरी! DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी; 28 अक्टूबर को आएगी सैलरी और पेंशन

खुशखबरी! DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी; 28 अक्टूबर को आएगी सैलरी और पेंशन…पढ़ें पूरी खबर

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है। 28 अक्टूबर को वेतन और पेंशन की अदायगी की जाएगी, जिसमें यह नई बढ़ोतरी शामिल होगी।

Read it Also :- बुमराह बने उपकप्तान: न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सचिवालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि 1 जनवरी, 2023 की लंबित 4 फीसदी महंगाई भत्ते की किस्त जारी की जाएगी, जिसका लाभ 1.80 लाख कर्मचारियों और 1.70 लाख पेंशनरों को मिलेगा। इससे सरकारी खजाने पर अतिरिक्त 600 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

इसके अलावा, पेंशनरों का एरियर भी 28 अक्टूबर को चुकता किया जाएगा। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 20 हजार रुपये के एरियर का भुगतान भी इसी वित्त वर्ष में किया जाएगा। 75 साल से ऊपर के पेंशनरों के लिए 202 करोड़ रुपये का बकाया एरियर चुकता किया जाएगा, और चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि आईजीएमसी में 720 और टांडा में 500 नए पदों का सृजन किया गया है। इसके साथ ही, एनपीएस का लाभ ले रहे 1364 कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता मिलेगा, जिससे उनका वित्तीय नुकसान कम होगा।

मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को दशहरे और दीपावली की शुभकामनाएं दीं और वित्तीय अनुशासन बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी टिप्पणी की और कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कई कदम उठाए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com