हलिया (मिर्ज़ापुर) : ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में मिर्जापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर शनिवार को एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति और उनके पुत्र को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना ड्रमंडगंज घाटी के बड़का घूमान के पास हुई। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार 40 वर्षीय अमृत लाल, उनकी पत्नी 36 वर्षीय रन्नो कोल और 10 वर्षीय पुत्र अनूप कोल किसी काम से जा रहे थे। जब वे इस स्थान पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शवों की शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह परिहार ने बताया कि घटना की जांच जारी है और मौके पर कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal