मुरादाबाद । थाना कांठ क्षेत्र में शनिवार शाम को अपने भाई के साथ विजयदशमी पर्व में जा रही 24 वर्षीय युवती के साथ तीन नाबालिग लड़कों ने छेड़खानी की। युवती ने इसका विरोध करते हुए तीनों शोहदों को पकड़ लिया और जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई।
यह भी पढ़े : सीएम योगी आदित्यनाथ की मां की बिगड़ी तबीयत, जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती
थाना कांठ पुलिस उपनिरीक्षक ज्योति ने रविवार को बताया कि तीनों नाबालिग आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इन्हें किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
कांठ क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली 24 वर्षीय युवती शाम बाइक से अपने भाई के साथ विजयदशमी पर्व में जा रही थी। जब वह नगर के मेन बाजार स्थित कुमार पेट्रोल पंप के सामने पहुंची तो वहां खड़े तीन नाबालिगों ने उसके साथ छेड़खानी कर दी। उस पर अश्लील कमेंट भी किया। इस पर युवती भड़क गई और उसने तीनों आरोपितों को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों शोहदों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal