बहराइच। मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है। इलाके में कर्फ्यू जैसे हालात हैं, स्थिति इतनी भयावह है कि आसपास के स्कूल, बाजार बंद करवा दिए गए। इसी बिच एक बड़ी ख़बर सामने आयी जहा, मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह तथा विभिन्न संगठनों के लोगों के समझाने बुझाने के बाद परिवार के लोग अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हो गए हैं।
उसके अंतिम संस्कार की तैयारी भी की गई है आधा दर्जन थानों की पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है। खास बात है कि जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है। जिससे कि घटना दूसरे जिलों तक किसी समाचार माध्यम के साथ प्रसारित ना हो सके।
also read:देवी प्रतिमा विसर्जन हिंसा: नरसंहार की घटना में दूसरे युवक की भी मौत, आक्रोशित जनता सड़क पर उतरी
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal