गोरखपुर : गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) की एक इंजीनियरिंग छात्रा साइबर ठगों का शिकार हो गई है। ठगों ने पहले उसे भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कर्मचारी बनकर फोन किया और एक लाख रुपए के लोन की किस्त चुकाने की धमकी दी। डर के मारे छात्रा ने तुरंत 38,000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद, ठगों ने उसे पुलिस की वर्दी में वीडियो कॉल किया और कहा कि उसे अपनी सुरक्षा के लिए कपड़े उतारने होंगे, ताकि वह दिखा सके कि उसके चेस्ट पर एक टैटू है। डर के मारे छात्रा ने ऐसा किया और इस दौरान ठगों ने उसका वीडियो बना लिया। अब वे उसी वीडियो को दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं और एक लाख रुपए की मांग कर रहे हैं।
छात्रा ने अंततः कैंट थाने में पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और उस फोन नंबर को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है, जिससे कॉल आई थी। इस घटना में छात्रा नागालैंड के दीमापुर की रहने वाली है और गोरखपुर के एक सरकारी हॉस्टल में रह रही है।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी से मिली दिल्ली सीएम आतिशी
सीओ कैंट, योगेंद्र सिंह ने कहा कि लोग फर्जी कॉल्स और वीडियो कॉल से सतर्क रहें। साइबर ठग कई प्रकार के खतरनाक तरीके अपना रहे हैं, जिससे लोग शिकार हो रहे हैं। पुलिस ने लोगों से ऐसे मामलों की तुरंत सूचना देने और अनजाने में किसी भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने से बचने की अपील की है|
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal