Wednesday , October 16 2024
उमर अब्दुल्ला आज झील के किनारे करेगे शपथ ग्रहण समारोह

उमर अब्दुल्ला आज संभालेंगे जम्मू-कश्मीर की बागडोर

श्रीनगर। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार आज शपथ ग्रहण समारोह के साथ कामकाज संभाल लेगी। मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला समेत कुल 10 मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ समारोह यहां डल झील के किनारे स्थित शेर-ए- कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सुबह 11:30 बजे होगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सभी को शपथ दिलाएंगे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस की सरकार के गठन के बहाने समारोह को इंडी गठबंधन की शक्ति प्रदर्शन की भी तैयारी भी माना जा रहा है। शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए कल ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव श्रीनगर पहुंच गए। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के भी समारोह में हिस्सा लेने की उम्मीद है।

शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी,प्रियंका गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल, शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, माकपा नेता प्रकाश करात और भाकपा नेता डी राजा सहित लगभग 50 नेताओं को आमंत्रित किया गया है। नेकां अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने बताया कि शरद पवार बीमार हैं, इसलिए उनकी बेटी सुप्रिया सुले आ रही हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमे स्टालिन की बहन कनिमोझी करुणानिधि आ रही हैं।

also read: मूत्र से बनी रोटियां खाता था परिवार, सच जान हो जाएगे हैरान! सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com