जौनपुर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम ने शराब की तस्करी करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 36 पेटी अंग्रेजी शराब, 2 पेटी बीयर, एक आल्टो कार, एक पिकअप गाड़ी, 5 मोबाइल फोन और 48 सौ रुपये नकद बरामद हुए हैं।
Read It Also :- नए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए समय सारिणी निर्धारित
इस मामले में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के दिशा-निर्देश में की गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में थाना शाहगंज पुलिस टीम और स्वाट टीम ने मलमल पुलिया, शाहगंज से आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में किशन कुमार गुप्ता (महदह, बक्सर, बिहार), उपेन्द्र कुमार (जगदीशपुर, बक्सर, बिहार), धीरज कुमार यादव (पीपरा, मड़ियाहूं, जौनपुर), मंटू चौहान (जगदीशपुर, बक्सर), मुदित किशोर रावत (कजाकपुर, वाराणसी), आजाद हरिजन (कुनिया, कजाकपुर, मोहन कटरा, वाराणसी) और विशाल मौर्य (चुराबनपुर, बक्शा, जौनपुर) शामिल हैं। सभी का लंबा आपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ विभिन्न जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal