कानपुर रायपुरवा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां दबंगों ने व्यापारी मनीष वर्मा पर जानलेवा हमला किया। पहले उनके ऊपर गोली चलाई गई, लेकिन बाल-बाल बचने के बाद आरोपियों ने बाइक से खींचकर चापड़ से हमला कर दिया। मनीष को गंभीर रूप से घायल कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read it Also:- भाजपा सरकार महंगाई रोक पाने में पूरी तरह से विफल: अखिलेश यादव
मनीष वर्मा, जो शक्कर मिल खलवा क्षेत्र के निवासी हैं और स्वरूप नगर में अपने रेस्टोरेंट का निर्माण करवा रहे हैं, गुरुवार देर शाम अपने 5 साल के बेटे चिराग और बड़े बेटे अहम के साथ डॉक्टर से लौट रहे थे। अफीमकोठी चौराहा के पास टमटम यादव, मोटू यादव, प्रकाश यादव और अन्य अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने पहले मनीष पर गोली चलाई, लेकिन मनीष बच गए। इसके बाद उन्होंने मनीष को बाइक से गिराकर चापड़ से बेरहमी से वार किया।
हमले के बाद मनीष ने किसी तरह अपने बच्चों को सुरक्षित रखते हुए पास के एक होटल में शरण ली। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे, जिससे आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर रायपुरवा थाने की पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और मनीष को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया।
पुरानी रंजिश की वजह से हमला
रायपुरवा थाना प्रभारी संतोष कुमार गौड़ ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश का परिणाम है। मनीष वर्मा ने पहले भी टमटम यादव, मोटू यादव और प्रकाश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, और इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने हमला किया। मारपीट के दौरान मनीष की चेन भी लूट ली गई। हमलावरों ने मनीष को धमकाते हुए कहा कि “मैं तो अब हत्या करके जेल जाऊंगा, थाने-चौकी में मेरा कुछ नहीं होगा।”
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।