रायबरेली। ऊंचाहार क्षेत्र में सराफा व्यवसायी के बेटे, कौशल उर्फ शोभित की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र सरोज और गुलाब सरोज हैं।
READ IT ALSO :- बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल: थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज निलंबित
धर्मेंद्र को अपनी पत्नी के इलाज के लिए पैसों की आवश्यकता थी, इसलिए उसने शोभित की दुकान से जेवर लिया था। जब वह जेवर वापस लौटाने गया, तब उसने शोभित का अपहरण कर हत्या कर दी। इस घटना में गुलाब सरोज ने धर्मेंद्र का साथ दिया।
पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगे की जांच जारी है और मामले का पूरा खुलासा जल्द ही किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गुलाब सरोज का अपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal